E Bike Scheme 2024



 50000 रुपये तक फ्री में मदद चाहिए तो तुरंत खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और ऑटो रिक्शा,


जी हाँ दोस्तों, देश में 31 मार्च के बाद Faster Adoption और Manufacturing Electric Vehicle यानी FEM 2 Scheme खत्म हो गई है, ऐसे में केंद्र सरकार ने इसकी जगह Electric Mobility Promotion Scheme यानी (EMPS) लेकर आई है, यह स्कीम 1 अप्रैल से पूरे देश में लागू हो गई है, 

भारत सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए  1 अप्रैल से एक नई योजना की शुरुआत कर दी है, इस योजना के तहत भारत सरकार 500 करोड़ रुपये अगले चार महीने में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सब्सिडी पर खर्च करेगी, इस स्कीम में इलेक्ट्रिक Two Wheeler वाहनों पर 10000 रुपये की छूट दे रही है, और छोटे Three Wheeler वहानों जिसमें Autos, E-rickshaws और E-Carts गाड़ियों पर 25000 रुपये और बड़े Three Wheeler वाहनों पर 50000 रुपये तक सहायता राशि दी जा रही है,

यह योजना अप्रिल से शुरू हो गई है और जुलाई के अंत तक जारी रहेगी, यह योजना भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के द्वारा शुरू की गई है, 

भारी उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है कि देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा मिले, भारत सरकार जुलाई तक 3.33 लाख  Two Wheeler वाहनों पर 10000 रुपये सहायता राशि .

देगी,

 देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपनाने में तेजी लाने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय 500 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिक परिवहन संवर्धन योजना यानी (EMPS) 2024 योजना शुरू की है, इसके तहत छोटे तिपहिया यानी Three Wheeler वहानों जिसमें ऑटो, ई-रिक्शा और ई-कार्ट गाड़ियों पर 25000 रुपये तक सहायता राशि दी जाएगी, 

वहीं बड़े Three Wheeler वाहनों पर मंत्रालय 50000 रुपये तक सब्सिडी देगी, आपको बता दें कि भारी उद्योग मंत्रालय ने बीते 23 मार्च को यह योजना शुरू करने का ऐलान किया था, वहीं, FEM योजना के तहत 31 मार्च 2024 के बाद भी धन उपबल्ध होने तक ई-वाहनों पर सब्सिडी जारी रहेगी, ऐसे में इस साल जुलाई तक आपके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक या फिर तिपहिया वाहन खरीदने का यह बढ़िया मौका है, ऐसे में अगर आप 31 जुलाई 2024 तक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं तो कई हजार रुपये की छूट का फायदा मिलेगा,

अगर आप नए योजना के बारे मे डेली Updates रखना चाहते हैं तो Subscribe जरूर करें, 

और कुछ सवाल है तो आप कॉमेंट्स बॉक्स में जरूर पूछें, धन्यवाद,

Click Here For More -



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Free Laptop Yojana 2024

Rajiv Gandi housings scheme 2024

INDIA POST OFFICE RECRUITMENT 2024