Balika Puraskar Yojana 2024
Balika Puraskar Yojana, लड़कियों को सरकार दे रही है ₹5000 का पुरस्कार, Application फार्म शुरू हो चुके हैं,
जी हाँ दोस्तों, सरकार की ओर से गार्गी पुरस्कार योजना के तहत लड़कियों को ₹5000 पुरस्कार दिया जा रहा है इसके लिए आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं जिसके लिए आवेदन की अंतिम तारिक 31 मई तक रखी गई है,
यदि आपके परिवार में भी लड़की हैं और वह वर्तमान समय में पढ़ाई कर रही हैं तो आपको भी इस योजना के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है, जी हां आपको किसी भी प्रकार की कोई भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है,
इस योजना का नाम गार्गी पुरस्कार योजना है जिसके तहत सरकार बालिकाओं को पहली किस्त के तहत ₹5000 सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है यह पैसा सरकार 12वीं पास करने वाले बालिकाओं को दे रही है इसके अलावा जो बालिकाएं कक्षा 10वीं पास है उनको ₹3000 सरकार की ओर से इस योजना के तहत दिए जा रहे हैं,
ऐसी बालिकाएं जो इस योजना से पहले वंचित रह गई है उन बालिकाओं के लिए सरकार ने आवेदन फॉर्म फिर से ओपन किए हैं,
अब इस योजना के लिए जरूरी Documents की बात करें तो
Residence Certificate, Mobile Number, Income Certificate, Written Document Certified By School, Passport Size Photo, Jan Aadhar Card, Bank Account Details, Residence Certificate, और कक्षा दसवीं या कक्षा 12वीं की मार्कशीट आदि होना बहुत जरूरी है,
अगर आप घर बैठे Online फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको ऑनलाइन Aplication का डायरेक्ट लिंक इस Article के नीचे दे रहे हैं,
उस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह पेज ओपन होगा,
यहाँ पर उपर देख सकते हैं की Last Date 31 मई 2024 है,
अब आपको यहाँ पर ही नीचे Aplication फॉर्म मिल जायेगा जिसमे आपको आपका नाम और पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर और जो भी पूछा गया है उसे आपको डालकर नीचे प्रमाणिकरन Button पर क्लिक करना है,
अगर आप Offline भरना चाहते हैं तो
आप नजदीकी ई मित्र या जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना Aplication फॉर्म जमा कर सकते हैं,
इस योजना में आवेदन करने पर आपसे किसी भी प्रकार का Fees नहीं वसूला जाएगा और संपूर्ण Aplication फॉर्म फ्री में भरा जाएगा, अगर आप नए योजना के बारे मे डेली Updates रखना चाहते हैं तो Subscribe जरूर करें धन्यवाद,
ज्यादा जानकारी के लिए ए Video देखें 👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें